आप लोगों ने अभी तक Xiaomi के स्मार्टफोन तो कई इस्तेमाल किए होंगे, जो दुनियाभर में काफी मशहूर हैं। हालांकि अब कंपनी जल्द हीं अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम है Xiaomi SU7 EV। इस इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल मार्केट में तो दिbatteryसंबर 2023 में ही पेश कर दिया गया था, लेकिन अब कंपनी इसे भारतीय मार्केट में भी लॉन्च करने वाली है, जो लुक से लेकर फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में बेहद खास होगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स होंगे स्मार्ट और एडवांस
बात अगर इसके फीचर्स की करें, तो आपको बता दें कि Xiaomi SU7 EV में कंपनी ने लोगों की सुविधा के लिए एक बड़ी टचस्क्रीन लगी है, जिसके साथ एक बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एक बड़ा हेड-अप डिसप्ले और एक पैनोरैमिल ग्लास रूफ भी इस कार में लगा है। इतना ही नहीं ये इलेक्ट्रिक कार लुक के मामले में भी Porsche Tycon और BYD Seal से काफी हद तक मिलती जुलती है, जो इसे लग्जरी लुक देती है।
बैटरी और माइलेज
कंपनी Xiaomi SU7 EV 3 वेरिएंट्स में लॉन्च करने की प्लानिंगकर रही है। इस इलेक्ट्रिक कार के बेस वेरिएंट यानी Xiaomi SU7 EV को 73.6 kWh के बैटरी पैक से लैस रखा गया है, जो RWD (rear-wheel-drive) के साथ 299 PS की अधिकतम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ये कार महज 5.28 seconds 400 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ये कार महज 5.28 seconds में 0-100km/hr की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
इसके अलावा इसके हायर वेरिएंट Xiaomi SU7 EV Max में 101 kWh का बैटरी पैक लगा है, जो Dual motor AWD (all-wheel-drive) के साथ मिलकर 673 PS की पावर और 838 Nm का टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। वहीं इसके इस वेरिएंट में आपको लगभग 800 km तक की रेंज मिलती है। इस कार को 0-100 की रफ्तार तक पहुंचने में महज 2.78 seconds का समय लगता है।
कितनी हो सकती है कीमत?
आपको बता दें, कि फिल्हाल कंपनी ने Xiaomi SU7 EV के कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसके Xiaomi SU7 EV के एंट्री लेवल वेरिएंट को 24.79 लाख रुपये, Xiaomi SU7 EV Pro वेरिएंट को 28.23 लाख रुपये और Xiaomi SU7 EV Max वेरिएंट को 34.42 लाख रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।