भारतीय मार्केट में हैचबैक के दीवानों की कमी नहीं है। कई लोग हैं, जो किफायती से किफायती कीमत में सबसे बेहतरीन फीचर्स और झक्कास लुक वाली हैचबैक की तलाश में रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो Skoda Kushaq आपके लिए परफेक्ट च्वाइस हो सकती है। ये बेहतरीन हैचबैक अपने बेहतरीन लुक के साथ ब्रांडेड फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसकी वजह से लोग इस पावरफुल हैचबैक को काफी पसंद भी करते हैँ। इसके साथ हीं ये कार परफॉर्मेंस के मामले में भी बेहद जबरदस्त च्वाइस है। ऐसे में आइए जान लेते हैं इसके बारे में –
गजब का परफॉर्मेस देती है Skoda Kushaq
परफॉर्मेंस के तौर पर Skoda Kushaq को किसी से भी कम नहीं आंका जा सकता है। इस धांसू हैचबैक में कंपनी ने कंपनी ने 2 पावरफुल इंजनों के विकल्प प्रदान किए हैं। इसमें पहले ऑप्शन में 1.0- litre टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 115PS की अधिकतम पावर जेनरेट करता है और 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के सपोर्ट के साथ आता है। वहीं दूसरे विकल्प में आपको 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ मिलकर 150PS तक की अधिकतम पावर प्रदान करता है।
Skoda Kushaq के फीचर्स
Skoda Kushaq के फीचर्स की बात की जाए अगर तो इस धांसू हैचबैक में कंपनी ने लोगों की सुविधा के लिए ऑटो AC, एयर कंट्रोल, टच कंट्रोल क्लाइमैट्रोनिक फंक्शन, लेदर सीटें, टैक्सटाइल मैट और स्टैंडर्ड मेमोरी फोम कुशन, वायरलेस स्मार्टलिंक के साथ 25.4 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंटरफेस के अलावा 6 हाई परफॉर्मेंस स्पीकर और एक सब-वूफर जैसे दमदार फीचर्स प्रदान किए हैं।
Skoda Kushaq की कीमत
अग रआप कीमत को लेकर चिंता में हैं, तो आप टेंशन छोड़ दीजिए, क्योंकि भारतीय मार्केट में आप Skoda Kushaq को महज 10.89 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं अगर आपका बजट अच्छा है तो इसके टॉप वेरिएंट को भी आप 18.79 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।