जिस तरह से भारतीय बाजार में गाड़ियों की मांग बढ़ रही है, उसे देखते हुए सभी कंपनियों के बीच कॉम्पटिशन भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है, जिसके कारण सभी बड़ी से छोटी कंपनियां खुद को बेस्ट साबित करने की रेस में लगी हुई हैं। ऐसी हीं एक कंपनी Skoda भी है। जो लोग किफायती कीमत में एक अच्छी कार खरीदना चाहते हैं, उनके लिए Skoda Kushaq अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स होंगे एकदम धांसू
अगर बात करें Skoda Kushaq के फीचर्स की तो इस बेहतरीन कार में राइडर्स की सुविधा के लिए ऑटो AC, एयर कंट्रोल, टच कंट्रोल क्लाइमैट्रोनिक फंक्शन, लेदर सीटें, टैक्सटाइल मैट और स्टैंडर्ड मेमोरी फोम कुशन, वायरलेस स्मार्टलिंक के साथ 25.4 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंटरफेस के अलावा 6 हाई परफॉर्मेंस स्पीकर और एक सब-वूफर जैसे धासू फीचर्स मिलते हैं।
डबल इंजन का सपोर्ट
वहीं बात अगर परफॉर्मेंस की करे तो Skoda Kushaq में कंपनी ने 2 पावरफुल इंजनों के विकल्प देकर इसे और भी दमदार बनाया है। इसमें पहले ऑप्शन में 1.0- litre टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 115PS की अधिकतम पावर जेनरेट करता है और 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के सपोर्ट के साथ आता है। वहीं दूसरे विकल्प में आपको 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ मिलकर 150PS तक की अधिकतम पावर प्रदान करता है।
क्या होगी कीमत?
अब बात आती है कीमत की तो इसके बारे में भी आपको बता दें, कि Skoda Kushaq को आप भारतीय मार्केट में 10.89 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से लेकर 18.79 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर खरीद सकते हैं।