आज के दौर में भारतीय मार्केट में शायद ही कोई होगा, जिसका सपना Royal Enfield की बाइक्स का खरीदने का ना रहा हो। इस कंपनी की हर बाइक्स लोगों के दिल पर राज करती हैं। ऐसे में अगर आप भी Royal Enfield की एक तगड़ी क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं, तो Royal Enfield Interceptor 650 आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है। ये रोडस्टर बाइक फिलहाल लोगों को खूब पसंद आ रही है। सबसे पहले विस्तार से जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स होंगे बेहद खास
बात अगर Royal Enfield Interceptor 650 के फीचर्स की करें तो इस क्रूजर रोडस्टर बाइक में डुअल-पडेड अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो बाइक को एक आधुनिक लुक देते हैं। वहीं इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, और फ्यूल गेज जैसी जानकारियां प्रदान करता है। इसेक अलावा ये रोडस्टर बाइक डुअल चैनल ABS से लैस होकर आती है, जो इसे और भी खास बनाती है।
इंजन और माइलेज
अब अगर इसके इंजन की बात की जाए तो Royal Enfield Interceptor 650 में कंपनी ने 648cc के इनलाइन ट्विन सिलेंडर, 4 स्ट्रोक / SOHC इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 7250 rpm पर 47.4 PS की अधिकतम पावर और 5150 rpm पर 52.3 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस क्रूजर बाइक में बेहतर कंट्रोल के लिए वेट मल्टी प्लेट क्ल्च और ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बता दें कि ये रोडस्टर बाइक 25 kmpl तक का धांसू माइलेज भी देती है।
आसान कीमत
कीमत की बात करें अगर तो Royal Enfield Interceptor 650 को भारतीय मार्केट में 3.03 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से लेकर 3.31 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है।