वर्तमान दौर मे भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की डिमांड कुछ इस तरह से बढ़ गई है, कि सभी कंपनियां अब बेहतर से बेहतर बाइक्स और स्कूटरों को लॉन्च करने में लगी हुई हैं। इस बीच अब One Electric ने भारतीय मार्केट में अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक One Electric Kridn इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है, वो भी किफायती कीमत में। लोग इस इलेक्ट्रिक बाइक को खूब पसंद कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
फीचर्स होंगे एकदम खास और बेमिसाल
अगर बात फीचर्स की करें तो आपको बता दें, कि One Electric Kridn इलेक्ट्रिक बाइक मे आपके बेहद खास फीचर्स मिलते हैं, जो लोगों के दिलों को जीत लेते हैं। ये धासू बाइक अपने फीचर्स को लेकर लोगों के बीच खूब छाई हुई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में राइडर्स की सुविधा के लिए डिजिटल कंसोल ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट ,एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम ,वन टच सेल्फ स्टार्ट ,एलइडी डिस्पले ,फोग लाइट ,एलईडी लाइट लैंप ,हाइलोजन लैंप ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर, अलार्म, टाइमर घड़ी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप कनेक्टिविटी, साइड इंडिकेटर ,साइड मिरर, बेकलाइट ,साइड स्टैंड जैसे बेमिसाल फीचर्स मिलते हैं।
महाबली इंजन का सपोर्ट
साथ ही आपको ये भी बता दें, One Electric Kridn इलेक्ट्रिक बाइक परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसमें कंपनी ने मजबूत लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 5.5 kW मोटर का भी इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से इस इलेक्ट्रिक बाइक को 1 बार चार्ज करके लगभग 110 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज करने में भी महज 4 घंटे का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 95 km/Hr की है।
कीमत
अब आपको इसकी कीमत के बारे में भी बता दें, कि अगर आप कम कीमत में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं, तो One Electric Kridn आपके लिए शानदार च्वाइस है। इसे भारतीय मार्केट में महज 1.35 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।