भारतीय मार्केट में Ola Electric के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कितना पसंद किया जाता है, ये हम सभी जानते हैं। इस कंपनी की हर इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों के दिलो पर राज करती है। इस बीच अब Ola ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Ola Roadster। सुपर स्पोर्टी लुक वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक में धांसू फीचर्स की भरमार मिलेगी, साथ ही इसमें रेंज भी एकदम तगड़ी होगी। तो आइए जान लेते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
ब्रांडेड और स्मार्ट फीचर्स से भरपूर
सबसे पहले बात करते हैं इसके फीचर्स की तो आपको बता दे कि Ola Roadster में कंपनी ने बेहद हीं खास और दमदार फीचर्स दिए है। ये इलेक्ट्रिक बाइक डिजिटल स्पीडोमीटर टीएफटी टच स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, एलइडी हेडलाइट्स, 4.3 इंच का LCD डिस्प्ले, ओला मैप्स, TPSM अलर्ट, OTA अपडेट, डिजिटल की अनलॉक और ओला इलेक्ट्रिक ऐप कनेक्टिविटी जैसे कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है।
दमदार बैटरी के साथ धांसू रेंज
बात अगर परफॉर्मेंस की करें तो कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को बाकियों से बेहतर बनाया है। दरअसल, Ola Roadster को कंपनी द्वारा कुल 8 बैटरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये धांसू बाइक 8kWh, 16kWh, 2.5kWh, 3.5kWh, 4.5kWh, 3.5kWh, 4.5kWh और 6kWh के बैटरी पैक से लैस होकर आती है। इन बैटरियों की मदद से ये इलेक्ट्रिक बाइक 194km से लेकर 579km तक की धांसू रेंज भी देती है।
कीमत है बेहद आसान
अब बात करें कीमत की तो आपको बता दें, कि Ola Roadster की कीमत भारतीय मार्केट में 74,999 रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2,49,000 रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।