OKAYA ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों और बाइक्स की बदौलत लोगों के दिलों पर राज कर रखा है। कंपनी ने कम से कम बजट में लोगों के लिए सबसे बेहतरीन बाइक्स और स्कूटर लॉन्च की हैं। इस बीच आजकल लोग OKAYA Ferrato Disrupter इलेक्ट्रिक बाइक के दीवाने हो रहे हैं, जिसके लुक से लेकर फीचर्स और परफॉर्मेंस तक पर लोग फिदा हैं। ये बाइक लुक के मामले में किसी सुपरबाइक से कम नहीं लगती है और साथ हीं कई बेहतरीन सुविधाओं से भी लैस है, वो भी बेहद किफायती कीमत पर। ऐसे में ये आपके लिए सबसे शानदार विकल्प हो सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
भारत में OKAYA Ferrato Disrupter की कीमत
OKAYA Ferrato Disrupter के कीमत की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक सुपर बाइक को महज 1,59,999 रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक पर सब्सिडी की सुविधा का भी लाभ उठाया जा सकता है। सब्सिडी के साथ आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को महज 1.4 लाख रुपये (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।
OKAYA Ferrato Disrupter के फीचर्स हैं बेहद शानदार
सुविधा और कंफर्ट के मामले में भी OKAYA Ferrato Disrupter को जरा भी कम नहीं आंका जा सकता है। ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक कई धांसू और ब्रांडेड फीचर्स से लैस होकर आती है। इस बाइक में आपको दोनों पहियों पर ABS के साथ डिस्क ब्रेक, मस्कुलर टैंक, सस्पेंशन के लिए फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक यूनिट, टायर हगर, स्प्लिट-सीट सेटअप दोनों सिरों पर अट्रैक्टिव LED लाइट्स जैसी खूबियां देखने को मिल जाती हैं।
एक बार चार्ज होकर चलती है 130KM
OKAYA Ferrato Disrupter इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे खास बात है इसका परफॉर्मेंंस। ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक महज 25 पैसे के खर्च पर चलती है। इसे आप सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज करके पूरे 130 किलोमीटर चला सकते हैं। इसके लिए इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.97kWh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो IP-67 रेटिंग और 3 साल या 30,000 किमी तक की वारंटी के साथ आती है।