दुनियाभर की ऑटो मार्केट में Jeep कंपनी अपनी पावरफुल और शानदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की गाड़ियां भारतीय मार्केट में भी काफी फेसम हैं, जो हाथी जैसी ताकत और बेहद प्रीमियम लुक के साथ आती हैं। अगर आपका बजट Land Cruiser खरीदने का नहीं बन पा रहा है, तो आप उससे थोड़ी कम कीमत में Jeep Grand Cherokee को खरीद कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं, जो किसी भी मामले में लैंड क्रूजर से कम नहीं है। तो सबसे पहले जानते हैं इसकी सभी डिटेल्स के बारे में –
फीचर्स होंगे दमदार
आपको बता दें कि Jeep Grand Cherokee डिजाइन और लुक के मामले में बेहद हीं दमदार है, जिसके साथ इसमें सुविधा और कंफर्ट के लिए लेदर, वुड और ग्लॉस ब्लैक फीचर्स वाला प्रीमियम डैशबोर्ड है। साथ ही इसमें एक नया सेंट्रल कंसोल, 10.25 इंच के पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10 इंच के हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग पैड, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कम्पैटिबिलिटी, रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार भी मिलते हैं।
केवल इतना ही नहीं ये प्रीमियम SUV मार्केट में 110 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस होकर आती है, जिसमें मुख्य रूप से 8 एयरबैग्स और लेवल 2 ADAS फीचर्स हैं।
पावरफुल इंजन
आपको बता दें कि Jeep Grand Cherokee में कंपनी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 272hp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। बता दें कि ये धांसू कार फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है, जिसमें ट्रांसमिशन के लिए आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है। बता दें कि इस प्रीमियम कार में आपको ऑटो, स्पोर्ट, मड/सैंड और स्नो जैसे राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं।
कीमत
बता दें कि Jeep Grand Cherokee एक प्रीमियम SUV जिसे आप भारतीय मार्केट में 80.50 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।