जिस तरह भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए Hyundai कंपनी ने अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Hyundai Ioniq 5 EV। ये इलेक्ट्रिक कार लुक और फीचर्स के मामले में तो खास है हाय, साथ ही इसकी रेंज भी शानदार है जो इसे और भी खास बनती है। तो आइए जानते हैं इस धासू इलेक्ट्रिक कार के बारे में –
फीचर्स होंगे बेमिसाल और बेहद खास
बात अगर Hyundai Ioniq 5 EV के फीचर्स की करें तो इस तगडी इलेक्ट्रिक कार में आपको सुविधा के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूलिंक कनेक्टेड फ़ीचर, पावर सीटें, छह एयरबैग, नए हेडलैम्प्स और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स के साथ 12.3-इंच के दो स्क्रीन दिए गए हैं। वहीं इसके साथ इस इलेक्ट्रिक कार में 20-इंच अलॉय व्हील्स के साथ फ्लेयर्ड-व्हील आर्च भी दिए गए हैंl यही आरामदायक फीचर इसे और भी खास बनाता है।
सॉलिड बैटरी जो देगी धासु रेंज
शानदार फीचर्स के साथ ही आपको ये भी बता दें कि Hyundai Ioniq 5 EV में 72.5kWh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 216bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस बैटरी के साथ आपको 350kW DC का फास्ट चार्जर भी मिलता है, जो सिर्फ 18 मिनट में इसे 10% से 80% तक चार्ज कर सकता है।
कितनी होगी कीमत?
आख़िर में जब बात आती है क़ीमत की तो ये भी जान ले, की Hyundai Ioniq 5 EV को भारतीय मार्केट में आप 46 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।