इन दिनों टू व्हीलर मार्केट में Benelli कंपनी जबरदस्त नाम कमा रही है। इस कंंपनी ने लगभग हर बजट में लोगों के लिए अपनी बेस्ट से बेस्ट बाइक्स लॉन्च की हैं। वहीं अब जल्द हीं ये कंपनी अपनी एक और सुपर एडवेंचर बाइक को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिसका नाम है Benelli TNT 600। ये सुपरबाइक जल्द हीं भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाली हैl इसका लुक तो झक्कास होगा ही साथ ही इसमें फीचर्स भी एकदम धासू होंगेl तो आइए जानते हैं इसके बारे मेें सारी जानकारी –
टॉप क्लास फीचर्स से भरपूर
अगर बात Benelli TNT 600 के फीचर्स की करें तो आपको बता दें, इसमे आपको कई तगड़े और दमदार फीचर्स की भरमार देखने को मिलेगी। ये सुपरबाइक डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एलइडी डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, लेदर सीट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंडिकेटर जैसे फीचर्स के साथ आएगी।
ताकतवार इंजन की मजबूती के साथ बेहतर रेंज
इसके साथ ही ये भी जान लें, कि Benelli TNT 600 में इंजन भी बेहद पावरफुल प्रदान किया जाएगा। रिपोर्ट्स का कहना है कि ये सुपरबाइक 600cc के इनलाइन 4 सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 16 वाल्व, DOHC इंजन से लैस होकर आ सकती है, जो 11500 rpm पर 85.07 PS की अधिकतम पावर और 10500 rpm पर 54.6 Nm का टॉर्क पैदा करेगा। वहीं ये धांसू बाइक वेट मल्टीप्लेट स्लिपर क्ल्च और 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होकर आने वाली है।
कितनी होगी कीमत?
रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल Benelli TNT 600 की कीमत को लेकर कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रो के अनुसार इस तगड़ी सुपरबाइक को लगभग 7 लाख रुपए के शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर लाया जा सकता है।