भारतीय मार्केट में Bajaj कंपनी शुरुआत से ही अपनी बेहतरीन माइलेज वाली बाइक्स के लिए जानी जाती है, जो लुक से लेकर फीचर्स तक सभी मामलो में लोगों के दिलों पर राज करती हैं। ऐसी ही एक बाइक है Bajaj CT 125X, जो फिलहाल कम कीमत में लोगों के लिए काफी बेहतरीन पसंद बनी हुई है। ऐसे में अगर आप भी एक शानदार माइलेज वाली बाइक ढूंढ रहे हैं, तो Bajaj CT 125X आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
धांसू फीचर्स की मिलेगी भरमार
आपको बता दें, कि Bajaj CT 125X में कंपनी ने बेहद खास फीचर्स प्रदान किये हैं। इस तगड़ी बाइक में सुविधा के लिए आपको फ्रंट में राउंड शेप हेडलैंप, यूनिक डिजाइन का काउल, डीआरएल स्ट्रिप, लंबी फ्लैट सीट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग टेकोमीटर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे धासू फीचर्स मिलते हैं।
मजबूत इंजन जो देगा दमदार माइलेज
इसके बाद बात करें अगर इसके इंजन की तो कंपनी ने Bajaj CT 125X में 124.4 सीसी के 4 स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 10.9 पीएस की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही ये भी बता दें कि ये इंजन DTSI इंजन पर आधारित है, जिसमें ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। वहीं बात करे माइलेज की तो इस धांसू बाइक में लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।
कीमत होगी बेहद आसान
अंत में बात करे जब कीमत की तो जान लें कि Bajaj CT 125X की इस बेहतरीन बाइक को आप भारतीय मार्केट में महज 71,354 रुपये (एक्सशोरुम) से लेकर 77,216 रुपए (एक्स शोरुम) तक की कीमत पर खरीद सकते हैं।