90 के दशक की मशहूर मोपेड Kinetic Luna को अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक वेरिएंट में ल़ॉन्च कर दिया है, जो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान डिलिवरी वालों और छोटे कारोबारियों के लिए काफी शानदार विकल्प बन गई है, वो भी काफी कम कीमत में। अब ये इलेक्ट्रिक मोपेड मार्केट में Kinetic Green E Luna के नाम से उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड में बेहतरीन खूबियों की भरमार है, जिसके साथ आपको बेहतरीन लुक और फीचर्स भी मिल जाते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में सभी डिटेल्स-
फीचर्स की होगी भरमार
बात अगर Kinetic Green E Luna के फीचर्स की करें तो ये इलेक्ट्रिक मोपेड कई बेहतरीन खूबियों से भरपूर है। इसमें लोगों की सुविधा के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिटेचेबल रियर सीट, स्पीडोमीटर, बल्ब टाइप हेडलाइट, ओडोमीटर, साइड स्टैंड सेंसर, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और टेललाइट, इंडिकेटर्स, और लेग गार्ड स्टैंडर्ड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
बैटरी और रेंज
खास बात यह है कि, Kinetic Green E Luna को एक बार चार्ज करके पूरे 110 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोपेड में 2 बैटरी पैक के वेरिएंट प्रदान किए हैं। इस इलेक्ट्रिक मोपेड के X1 वेरिएंट में आपको 1.7Kwh बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर तक की रेंज कवर करने में सक्षम है।
साथ ही इसके X2 वेरिएंट में 2kwh की बैटरी पैक दी गई है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 110km तक की रेंज कवर कर सकता है। बता दें कि ये दोनों ही वेरिएंट 1.2 किलोवाट की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक मोटर हब से जुडकर आते हैं, जो बेहतरीन पावर प्रदान करता है। वहीं इसके फास्ट चार्जर की मदद से इसे महज 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
कीमत
अब अगर कीमत की बात की जाए तो, आपको यह जानकर खुशी होगी कि, अगर आप भी अपने छोटे मोटे कामों के लिए एक इलेक्ट्रिक मोपेड की तलाश में हैं, तो Kinetic Green E Luna आपके लिए बेस्ट विकल्प बन सकती है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को आप भारतीय मार्केट में महज 69,900 रुपए (एक्सशोरुम) से लेकर 79,990 रुपए (एक्सशोरुम) तक की कीमत पर खरीद सकते हैं।