वैसे तो भारतीय मार्केट में Toyota की गाड़ियां अपने शानदार लुक के लिए जानी ही जाती है, साथ ही इनमें फीचर्स भी काफी एडवांस देखने को मिलते हैं। इसके अलावा Toyota कंपनी अपनी तगड़ी गाड़ियों के लिए भी फेमस है। इस बीच अब कंपनी जल्द हीं अपनी बवंडर पीकअप SUV को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिसका नाम है Toyota Tacoma। ग्लोबल मार्केट में इसे ऑफरोडिंग किंग भी कहा जाता है, जो लुक से लेकर ताकत तक के मामले में टॉप करती है। तो आइए जानते हैं इसकी सभी डिटेल्स के बारे में-
टॉप क्लास फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार कहना है कि Toyota Tacoma में तगड़े और धांसू फीचर्स और सुविधाओं की भरमार होगी। इस पीकअप में आपको एक स्टाइलिश हेडलैंप, एक स्लीक बॉडी और मस्कुलर टायर देखने को मिलते हैं, जो इसके लुक को काफी दमदार बना देते हैं। हीं इसके अलावा इसमें आपको कई ऑफ-रोड फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें 4WD सिस्टम, लॉकिंग डिफरेंशियल और ऑफ-रोड टायर भी शामिल हैं। इतना ही नहीं इसके साथ ही आपको SUV में और भी कई खास फीचर्स भी मिलते हैं।
पेट्रोल लैस इंजन और बेहतर परफॉर्मेंस
बात अगर Toyota Tacoma के इंजन की करें तो, ये तगड़ी पीकअप कार 2.4-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 278bhp की पावर और 359Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरी ओर तगड़े पीकअप और बेहतर कंट्रोल के लिए इसके इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें 2.4-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन भी दिया गया है, जो 1.9 kW की बैटरी और 48hp के मोटर के साथ आता है। इसका टोटल आउटपुट लगभग 330hp का है।
क्या हो सकती है कीमत?
फिलहाल Toyota Tacoma की कीमत को लेकर कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसे लगभग 25-30 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।