Honda Elevate के सामने Nexon भी भरती है पानी, लुक है शानदार और कीमत 12 लाख से कम से शुरू

No comments
Honda Elevate

भारतीय मार्केट में Honda कंपनी अपनी टू व्हीलर्स के लिए तो फेमस है ही, लेकिन कंपनी ने 4 व्हीलर मार्केट में भी अपना रोला जमा रखा है। कंपनी द्वारा लॉन्च की गई कई बेहतरीन गाड़ियों में से एक Honda Elevate भी है, जो अपने झक्कास लुक और परफेक्ट बिल्ड के लिए जानी जाती है। इस धांसू SUV में लुक के साथ-साथ दमदार फीचर्स और तगड़ा इंजन भी मिल जाता है और साथ हीं इसकी कीमत भी कम है। ऐसे में ये कार लोगों के सपनों की कार बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

भारत में Honda Elevate की कीमत

कीमत की बात की जाए अगर तो Honda Elevate की कीमत में मार्केट में लोगों के अनुसार हीं रखी गई है। इस धांसू SUV को भारतीय मार्केट में महज 11.69 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खऱीदा जा सकता है। वहीं इस बेहतरीन एसयूवी के टॉप मॉडल की कीमत 16.51 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है।

Honda Elevate में मिलते हैं ब्रांडेड फीचर्स भी

सुविधाओं के तौर पर भी Honda Elevate लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है। इस तगड़ी SUV में कंपनी ने ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट मिरर, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 6 एयरबैग, 8 स्पीकर, लेदरेट ब्राउन, 16-इंच स्टील व्हील, डुअल फ्रंट एयरबैग, 10.25-इंच टचस्क्रीन, अपहोल्स्ट्री और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड जैसे ब्रांडेड फीचर्स ऑफर किए हैं।

तगडे इंजन से लैस है Honda Elevate

Honda Elevate के इंजन की बात की जाए अगर तो इस धांसू SUV में कंपनी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 121Hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन और बेहतर पीकअप के लिए आपको इस SUV में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिल जाता है। माइलेज के दीवानों को भी ये SUV बेहद पसंद आने वाली है, क्योंकि इसमें आपको मैनुअल वेरिएंट में 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वेरिएंट में 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिल जाता है।

Jangir

Hi! I’m Jangir, a Senior Editor and passionate content writer with a degree in English Literature. I thrive on crafting engaging and insightful content that connects with readers. My background in literary analysis enhances my ability to lead projects and mentor aspiring writers. Outside of work, I love exploring new cultures and ideas that inspire my writing.

Related Posts

Leave a Comment

Join