Yamaha कंपनी दुनियाभर में अपनी बेहतरीन टू व्हीलर्स के लिए काफी फेमस है। कंपनी ने अबतक एक से बढ़कर एक दमदार और धांसू फीचर्स वाले टू व्हीलर्स को लॉन्च किया है। हालांकि अब जल्द हीं Yamaha अपनी 3 पहियों वाली स्कूटर को भारतीय मार्केट में लाने वाली है, जो लुक से लेकर फीचर्स तक के मामले में अबतक की बेस्ट स्कूटर बनेगी। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस स्कूटर को भारत में भी लाया जा सकता है, जिसमें आगे की तरफ 2 पहिये देखने को मिल जाते हैं और इसका नाम है Yamaha Tricity 125। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
Yamaha Tricity 125 की अनुमानित कीमत और लॉन्च डेट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Yamaha Tricity 125 को भारतीय मार्केट में लगभग साल 2025 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन जापान में इसे JPY 4,95,000 की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 3.10 लाख रुपए के करीब है।
Yamaha Tricity 125 में हैं कई दमदार फीचर्स
फीचर्स के मामले में Yamaha Tricity 125 से आप बेहद खुश होने वाले हैं, क्योंकि इस धांसू स्कूटर में राइडर्स की सुविधा के लिए सेंटर-सेट एलईडी हेडलाइट के साथ ऊपर एलईडी डीआरएल मिल जाता है। वहीं इसके सेटअप के ऊपर एक ट्रांसपेरेंट वाइज़र है जो एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल को कवर करता है। बता दें कि Yamaha Tricity 125 में स्कूप्ड सिंगल सीट और साइड पैनल इंटीग्रेटेड ग्रैब रेल भी दिया गया है, जो इसके लुक को भारी, स्पोर्टी और खास बनाता है।
इसके अलावा इस स्कूटर में एलईडी लाइट, किलेस ऑपरेशन और स्मार्टफोन-कॉम्पेटिबल कंसोल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। वहीं इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स दिए गए हैं, जबकि ब्रेकिंग हार्डवेयर में 14-इंच फ्रंट अलॉय और 13-इंच रियर यूनिट पर लगे फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं।
Yamaha Tricity 125 का इंजन भी है पावरफुल
परफॉर्मेंस की बात करें अगर तो Yamaha Tricity 125 में कंपनी ने 125 सीसी सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड मोटर का इस्तेमाल किया है, जो 12.06 बीएचपी की पावर और 11.2 एनएम का मैक्सिमक टॉर्क पैदा करती है। ये स्कूटर इसके साथ हीं काफी शानदार माइलेज भी प्रदान करेगी।