भारतीय इलेक्ट्रिक मार्केट में अबतक कई बेहतरीन ईवी वाहन मौजूद हैं, जो किफायती से किफायती कीमत में बेहतरीन फीचर्स और शानदार रेंज के साथ आती हैं। हालांकि फिलहाल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो लड़कियों को खूब पसंद आ रही है और इसका नाम है Evolet Pony Electric Scooter। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद कम कीमत पर मिल जाती है, वो भी काफी बेहतरीन फीचर्स और धांसू परफॉर्मेंस के साथ। ऐसे में ये आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है। तो आइए जानते हैं आखिर इस स्कूटर की किन खूबियों पर लड़कियां दीवानी हैं।
Evolet Pony Electric Scooter में हैं धांसू फीचर्स की भरामार
आपको बता दें कि Evolet Pony Electric Scooter में कंपनी ने एक से बढ़कर एक दमदार और बेहतरीन फीचर्स भर-भरकर दिए हैं, जो लोगों को सुविधा और कंफर्ट देते हैं। इस छोटी साइज वाली क्यूट इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पास स्विच और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे कई धांसू फीचर्स मिल जाते हैं।
Evolet Pony Electric Scooter की बैटरी और रेंज
बता दें कि Evolet Pony Electric Scooter में कंपनी ने पावरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 250W के पावरफुल BLDC इलेक्ट्रिक मोटर हब का इस्तेमाल किया है। ऐसे में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पा वर भी कमाल की है और साथ हीं एक बार चार्ज होकर ये लगभग 70-75 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 km/Hr की है और इसे फुल चार्ज होने में महज 3-4 घंटे का समय लगता है।
Evolet Pony Electric Scooter की कीमत
अगर Evolet Pony Electric Scooter की कीमत देखी जाए, तो इस मामले में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है, क्योंकि भारतीय मार्केट में आप इस क्यूट इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 57,999 रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर अपना बना सकते हैं।