भारतीय मार्केट लोगों के बीच बुलेट बाईक की दीवानगी किस हद तक है, ये आप सभी जानते होंगे। ऐसे में अगर आप भी Bullet 500 जैसे कोई ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो QJ Motor SRC 500 आपकी उम्मीदों को पुरा कर सकती है। ये धांसू क्रूजर बाइक QJ Motor भारतीय मार्केट में फिलहाल एक के बाद एक अपनी तगड़ी बाइक्स लॉन्च करने में लगी हुई है, जिसमें से ज्यादातर क्रूजर बाइक्स ही हैं। ये बाइक्स दिखने में बिल्कुल Bullet 500 जैसी दिखती है, लेकिन फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस तक किसी भी मामले में आपको निराश नहीं करेगी। ऐसे में आप भी इस बाइक को खरीदकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है इसकी खासियत –
फीचर्स होते हैं बेहद शानदार
बात अगर QJ Motor SRC 500 के फीचर्स की करें, तो बता दें कि ये धांसू क्रूजर बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, नेवीगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी लाइटिंग, डुअल एग्जॉस्ट पाइप, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, डुअल चैनल ABS, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे तगड़े और मजबूत फीचर्स के साथ आती है।
दमदार इंजन के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस
वहीं बात अगर इंजन की करें तो QJ Motor SRC 500 में कंपनी ने 480 cc के एकल सिलेंडर, 2 वाल्व, SOHC, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 5750rpm पर 25.85 PS की अधिकतम पावर और 4250rpm पर 36 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसके इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ भी जोड़ा गया है। इतना हीं नहीं बल्कि बेहतर कंट्रोल के लिए ये क्रूजर बाइक वेट क्ल्च से भी लैस होकर आती है। बता दें कि इसमें आपको लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे का धांसू माइलेज प्रदान करने की क्षमता रखती है।
क्या है कीमत?
अब अगर बात करें कीमत की तो आपको बता दें, कि QJ Motor SRC 500 क्रूजर बाइक को आप भारतीय मार्केट में महज 2.39 लाख रुपए की एक्सशोरुम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसे आप अपने नजदीकी शोरुम से खरीद सकते हैं।