आज के दौर में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड इस तरह बढ़ रही है, कि इस बढ़ती डिमांड के साथ विदेशी कंपनियों ने भी अपनी बेहतरीन गाड़ियों को भारतीय मार्केट में लॉन्च करना शुरू कर दिया है, इन सभी कंपनियों मे से से एक चीनी वाहन निर्माता कंपनी BYD यानी Build Your Dreams भी है। कंपनी ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार BYD Seal को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, जो एक लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान है। ये कार लुक से लेकर परफॉर्मेंस और फीचर्स तक के मामले में बेहद खास है। ऐसे में आइए जान लेते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
टॉप क्लास फीचर्स की मिलती है भरमार
आपको बता दें, कि BYD Seal में कंपनी ने बेहतरीन और स्मार्ट फीचर्स की भरमार रखी है। इस इलेक्ट्रिक कार में सुविधा के तौर पर मेमोरी के साथ 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन AC, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10 एयरबैग, हिल होल्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑटोमेटिक वाइपर, एक 360- डिग्री कैमरा के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे टॉप क्लास फीचर्स प्रदान किए गए हैं।
ताक़तवर बैटरी के साथ तगड़ी रेंज
शानदार फीचर्स के साथ ही कंपनी ने इसकी परफॉर्मेंस पर भी खास ध्यान दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें, कि कंपनी ने BYD Seal इलेक्ट्रिक कार में पावरफुल बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर हब का इस्तेमाल किया है। इस इलेक्ट्रिक कार के लोवर वेरिएंट में 61.44kWh की बैटरी दी गई है, जो 204hp की पावर और 310Nm के टॉर्क के साथ सिंगल चार्ज में 580 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसके हायर वेरिएंट में 82.56kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया गया है, जो इस कार को 650 किलोमीटर तक की रेंज देता है।
कीमत
अब बात आती है इसकी कीमत की तो ये भी आपको बता दें, कि BYD Seal इलेक्ट्रिक कार एक लग्जरी सेडान कैटेगरी में आती है, जिसे आप भारतीय मार्केट में महज 41 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर खरीद सकते है। ये इसके लोवल वेरिएंट की कीमत है। वहीं इसके हायर वेरिएंट की कीमत 53 लाख रूपये (एक्सशोरुम) है।