वर्तमान दौर में भारतीय मार्केट में Honda कंपनी ने जब से अपनी धांसू SUV Honda Elevate को लॉन्च किया है, तभी से इस पावरफुल कार ने लोगों का दिल जीत रखा है। बात चाहे लुक की हो या फीचर्स की लोग इसके हर एक खूबी पर फिदा हैं। साथ ही इसकी कीमत भी काफी किफायती है, जो इस SUV को लोगों के बीच और भी पॉपुलर बनाती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सभी डिटेल्स –
ब्रांडेड फीचर्स से भरपूर
बात अगर Honda Elevate के फीचर्स की करें तो ये पावरफुल SUV, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट मिरर, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 6 एयरबैग, 8 स्पीकर, लेदरेट ब्राउन, 16-इंच स्टील व्हील, डुअल फ्रंट एयरबैग, 10.25-इंच टचस्क्रीन, अपहोल्स्ट्री और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड जैसे ब्रांडेड फीचर्स के साथ बाज़ार में आती है।
धांसू इंजन के साथ तगडी माइलेज
इतना ही नहीं इसके फीचर्स के साथ इसका इंजन भी बेहद दमदार होगा। Honda Elevate में कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 121Hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन और बेहतर पीकअप के लिए आपको इस SUV में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिल जाता है।
बता दें कि Honda Elevate मैनुअल वेरिएंट में 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वेरिएंट में 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
क्या होगी कीमत?
अब बात आती है इसकी कीमत की तो आपको बता दें, भारतीय मार्केट में Honda Elevate की कीमत महज 11.69 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16.51 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।